शार्ट थॉट ऑफ़ द डे इन हिंदी | short thought of the day with image
अपनी कमजोरी दूसरों को
मालूम हो या ना हो खुद को जरूर
मालूम होनी चाहिये।
लोग आपके रास्ते मे गड्ढे खोदे
तो परेशान मत होना
ये वही लोग हैं जो आपको छलांग
लगाना सिखाएंगे।।
आप सफल तब होते है
जब दूसरों की सफलता को देखकर खुश होते है
अगर आप कठिनाइयों से जूझ
रहे है तो एक बात याद रखिये
सितारे कभी बिना अंधेरे के
नहीं चमकते।।
किसी को नीचा दिखाकर
कोई ऊचा नहीं उठ सकता
परिवार के साथ बने रहो
क्योंकि ये वो जगह है
जहां आपको सारी कमियों के
साथ स्वीकार किया जाता हैं।।
अपने आप मे खुश रहने की करो हसरत
फिर जमाना चाहे करे कितनी भी नफरत
अपनी जिन्दगी को किसी से
तुलना मत करो
चांद और सूरज मे कुछ
समानता नही है
फिर भी दोनो अपने समय पर
चमकते हैं।।
मुश्किलों से मत घबराओ
क्योंकि खुदा उन्हीं को
मुश्किलें देकर आजमाता हैं
जिन पर जीत का भरोसा होता
हैं।।
जिन्दगी मिली हैं तो कुछ
बनकर दिखाओ
क्या हुआ अभी वक्त खराब है
हौंसला रखो और इसे भी
बदलकर दिखाओ।।
दूसरों को परखना छोड़ दो
कौन कितना अपना हैं
ये सिर्फ खराब वक्त ही बता
सकता हैं।।
बदला लेने की नही
बदलाव लाने की सोच रखिए
थोडे से गुस्से से बहुत कुछ
बिखर जाता हैं और
जब होश आता है तो समय
निकल जाता हैं।।
जीतने के बाद तो दुनिया
गले लगाती हैं
मिर जो हारने के बाद भी
गले लगाये वही सिर्फ अपना
होता है।।
जितने खराब हालात से आप
लडेंगे कामयाबी उतनी ही
अच्छी होगी।।
शौक उतने ही अच्छे होते है
जिन्हें पूरा करने के लिए
स्वाभिमान बेचने की जरूरत
ना पडे़।।
तुम्हारे जीवन मे होने
वाली हर चींज के जिम्मेदार
खुद तुम हो
इस बात को जितनी जल्दी मान
लोगे उतनी जल्दी ही संभल
जाओगे।।
हारे हुए की सलाह
जीते हुए का अनुभव
खुद का दिमाग
आपको कभी हारने नही देगा।।
जीवन मे अगर आगे बढ़ना है
तो बहरे हो जाओ
क्योंकि अधिकतर लोग की
बातें मनोबल गिराने वाली
ही होती हैं।।
दोस्तों कैसे लगे आपको ये शार्ट थाट्स आफ द डे
short thought of the day in hindi
आप कमेंट्स करके जरूर बताये
हमसे जुडने के लिए
आप हमारे facebook पेज को भी
लाइक करें
Related Posts
0 Comments