सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ best suvichar in hindi for life with images
कोई कितना भी कडवा बोले
अपने आपको शांत रखें
क्योंकि धूप कितनी भी तेज
क्यों ना हो समुद्र को
नहीं सुखा सकती।।
छोटा आदमी बडे मौके पर काम
आ सकता है
लेकिन बडा आदमी छोटी सी
बात पर अलग हो जाता हैं।।
मंजिलें चाहे जितनी ऊची हो
रास्ते हमेशा पैरों के
नीचे ही होते है।।
कौन किसको पूछता है
मतलब के अलावा
पेंड जब सूख जाते है तो
उन पर परिन्दे भी
बसेरा नही करते।।
सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरी नही होती
ये वो ताकत है जो हर किसी
मे नही होती।।
औकात से ज्यादा कुछ मत
मांगना
क्योंकि जरूरत से ज्यादा रोशनी
भी इंसान को अंधा
कर देती हैं।।
दुख भोगने वाला आगे चलकर
सुखी हो सकता है
लेकिन दुख देने वाला
कभी सुखी नही रहेगा।।
पैर मे लगी चोट संभलकर
चलना सिखाती है
और मन मे लगने वाली चोट
समझदारी से चलना सिखाती है।।
मुश्किलों को भी बता दो,
उलझा नाकरे हमसे
हमें हर हालात मे जीना
आता है।।
या रखिए साहब
टूटा हुआ भरोसा और गुजरा
हुआ वक्त
जिन्दगी मे दोबारा कभी
लौटकर नही आता हैं।।
कोई इंसान हर वक्त एक सा
नही रहता
वक्त, हालात, और लोग उसे
बदलने पर मजबूर
कर देते हैं।।
परमात्मा कभी किसी का
भाग्य नही लिखता
हमारी सोच, कर्म, व्यवहार
ही हमारा भाग्य बनाते है।।
महीनों तपती धूप और
काटों से बचाया जिसने
जरा सा फिसलते ही इल्जाम
उसी चप्पल पर लगाया
सब ने।।
दोस्तों आपको ये
सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ
suvichar in hindi for life with images
कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताये।
आप हमारे
से भी जुड सकते हैं
ऐसे ही सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ
suvichar in hindi for life with images
का नोटिफिकेशन पाने के subscribe भी करें
।।धन्यवाद।।
Related Posts
0 Comments