गोल्डन कोट्स इन हिंदी Golden Words In Hindi

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी कोट्स, Golden Words In Hindi Quotes With Images, गोल्डन कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट मे कुछ बहतरीन गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी Golden Words In Hindi हैं इन्हें आप पढकर अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।

गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी Golden Words In Hindi Quotes


गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी विद इमेज


Golden word in hindi


जब इंसान अमीर होता है
तो वह सबको भूल जाता हैं
और गरीब होता है
तो सब उसे भूल जाते हैं


Golden words in hindi image


अपनी छोटी छोटी बाधाओं को
पार करना चाहिए क्योंकि
इंसान पहाड से नही छोटे पत्थरों
से ठोकर खाता है।


Golden words in hindi


बातें छोटी और काम बड़े करने चाहिए
क्योंकि दुनिया सुनती नही मगर देख सब लेती हैं


Golden Word in hindi


लगातार महनत करने से
आपके हाथ वो चाबी लग जाएगी
जो किस्मत के ताले को खोलती हैं


Golden Words In hindi image


लोगों की सुनने मे लापरवाह रहिए
और कर्म करने मे सतर्क रहिए


Golden Words In Hindi Image


मौके रास्ते मे पड़े होते हैं
मगर इन्हें पाने के लिए पहले
सही रास्तों पर चलना पड़ता हैं


Golden Words In Hindi


मुश्किल वक्त मे आराम करना
आपके लिए और ज्यादा मुश्किलें खडी कर देता हैं


Golden words in hindi image


गलती करना मूर्खता नही हैं
गलती से सीख ना लेना सबसे बडी मूर्खता हैं


Golden Words in hindi With image


मुश्किलों से घबराओ मत
क्योंकि कोई भी मुश्किल आपका
अन्त नही कर सकती सिवाय मौत के


गोल्डन वर्डस इन हिंदी


खुशियां बांटने से दोगुनी हो जाती हैं और
दुख बाटने से आधा रह जाता हैं


Best Golden words in hindi with images


एक लालची आदमी को कुछ भेट देकर खुश
किया जा सकता है
कठोर आदमी को केवल हाथ जोडकर
एक मूर्ख को बस सम्मान देकर
एक विद्वान आदमी को पूरा सच बता कर.।


Golden words in hindi for life


ये मेरा अनुभव रहा है कि
जिन लोगो मे कोई बुराई नही होती
उनमे अच्छाई भी बहुत कम होती हैं


गोल्डन वर्ड्स, golden words image in hindi

कौन क्या कर रहा हैं क्यो कर रहा है
कब कर रहा है इन सब से जितना दूर रहोगे
उतना ही अच्छा है।


गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी व लाइफ


जिनके इरादें महनत की
स्याही से लिखेंं होते है
उनकी किस्मत के पन्ने कभी
खाली नहीं होते।।



Golden word in hindi with image and attitude


हारना सबसे बुरी विफलता नही है
कोशिश ना करना ही सबसे बडी
विफलता हैं


Golden status with images


क्रोध मे बोला हुआ एक कठोर शब्द भी
इतना जहरीला हो सकता है कि आपकी
हजारों प्यारी बातो को एक बार में ही
नष्ट कर सकता है।।




जीवन कितना लम्बा होगा
ये हमारे हाथ मे नहीं हैं
जीवन कितना अच्छा होगा
ये हम तय करते हैं


Golden quote in hindi with images


कभी कभी बहुत छोटे छोटे
निर्णय ही हमारे जीवन को
हमेशा के लिए बदल देते है।।


Golden words in hindi


हल्की फुल्की सी होती हैं ये जिन्दगी
बोझ तो ख्वाहिशों का होता हैं


Golden words in hindi for success


भगवान अगर दे तो उसे कोई
छीन नहीं सकता और
भगवान जिसे छीन ले उसे
कोई दे नहीं सकता।।




दो तथ्य हमारे व्यक्तित्व को परिभाषित करते है
एक हमारा "धीरज" जब हमारे पास कुछ ना हो,
दूसरा हमारा "व्यवहार" जब हमारे पास सब कुछ हो


Golden status in hindi


स्वाद और संवाद दोनो ही
ठीक होने चाहिए
स्वाद खराब तो शरीर को नुकसान
संवाद खराब तो संबंधों को
नुकसान


Golden thought in hindi attitude


जिनकी नजरों मे आप अच्छे हैं
उनके लिए आप अच्छे ही
रहेंगे
जिनकी नजरों मे आप बुरे हैं
उनकी नजरों मे अच्छा
बनना व्यर्थ है
आप खुद को बदल सकते है
लेकिन उनके नजरिये को
नही।।

Best golden words in hindi, zindagi ki Sachi baate status


सारे सबक किताबों मे नहीं होते
कुछ अच्छे सबक सिर्फ़ ठोकरें
ही सिखा सकती हैं।


Best golden status in hindi


जिस प्रकार श्रम करने
से शरीर मजबूत होता हैं
उसी प्रकार से कठिनाइयों
से मस्तिष्क सुदृढ़ होता
हैं।।




सच केवल आलोचना मे छिपा होता हैं
प्रसंशा मे तो झूठी बाते होती हैं


Hard work status

महनत एक ऐसी चाबी हैं
जो कामयाबी के दरवाजे को
खोल सकती हैं।।

Golden vichar in hindi, good vichar, golden word

वक्त तो सिर्फ एक वक्त पर
बदलता है मगर
इंसान कब बदल जाये कोई नहीं बता सकता।


Very best golden words in hindi

गिरते हुए पत्ते भी बताना
चाहते है कि
अगर बोझ बनोगे तो
अपने भी गिरा देगें।।


बेस्ट गोल्डन वर्ड्स इन हिन्दी, सुविचार हिंदी लाइफ

वक्त और शब्द दोनो का इस्तेमाल
बडे ही सावधानी से करें क्योंकि
ये ना तो दोबारा आते हैं और
ना ही सुधारने का मौका देते हैं।




दौलत सिर्फ रहन सहन के तरीक़े बदलती हैं
बुद्धि, तकदीर और नियत नहीं


Related post