हिंदी के दस कठिन शब्दों का मतलब या अर्थ | हिंदी के 10 मुश्किल शब्द

इस पोस्ट में आपको हिंदी के दस कठिन शब्द और उनका अर्थ जानने को मिलेगा जिन्हें आपने बहुत कम सुना होगा या हो सकता है आपने इन्हें कभी सुना भी ना हो। इस पोस्ट को पढ़कर आप ना सिर्फ इन कठिन शब्दों का मतलब जानेगे बल्कि आप इन शब्दों का अपनी आम भाषा में इस्तेमाल भी कर सकेंगे। 

Hindi Ke Kathin Shabd Aur Inka Matlab


हिंदी के दस कठिन शब्द और उनका मतलब


मज़मून : एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका प्रयोग हिंदी में भी किया जाता हैं मज़मून का अर्थ होता हैं लेख, विषय, आर्टिकल आदि। जैसे कोई खत किसी विषय पर लिखा गया है तो वह विषय ही मज़मून कहलाता है।
शायराना अंदाज में आप कह सकते हैं कि हम तो वो शक्सियत हैं जो लिफाफा देखकर ही खत का मज़मून समझ लेते हैं।




पत्री: पत्री शब्द को आपने जन्म पत्री बोलते हुए सुना होगा मगर मैं जन्म पत्री वाली पत्री की बात नहीं कर रहा हूँ। मै आपको पत्री का एक और मतलब बताता हूँ। पत्री शब्द का इस्तेमाल हम ब्लेड के लिए भी करते हैं। मैने कई बार सुना है अपने आस पास के लोगों से जब वो ऊस्तरा मे प्रयोग होने वाली ब्लेड को पत्री कहते हैं। तो आज आप जान गये होगें कि पत्री का मतलब क्या होता हैं।




खंजाची: खंजाची शब्द को आपने कभी प्रयोग तो नही किया होगा मगर हा आपने इस शब्द को बैकों मे लिखा जरूर देखा होगा। खंजाची शब्द का मतलब होता हैं जिसके पास खजाना हो। बैकों मे इसका मतलब होता हैं कि इसके पास ही पैसे हैं आप पैसों की लेनदेन यहां करें।



किंकर्तव्यविमूढ़: इसका मतलब होता हैं असमंजस या कही और भटक जाना, या ऐसी स्थिति जहां कुछ समझ मे नहीं आता कि क्या किया जाये या क्या ना किया जाये।



अमूमन: अमूमन शब्द को हम आम तौर पर कई बार इस्तेमाल तो करते हैं मगर हम इसके मतलब पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देते। इसका मतलब मैने अभी अभी प्रयोग किया है। अमूमन का मतलब हैं आम तौर पर, अक्सर या साधारण रूप से।
अमूमन छोटे बच्चे बहुत भोले होते हैं



ताहम: ताहम शब्द हिंदी मे बहुत कम इस्तेमाल होने वाला शब्द हैं ताहम का मलतब होता हैं- फिर भी, तब भी।
भले ही तुमने मुझे धोखा दिया ताहम मैं तुमसें नफरत नहीं करता हूँ



नैसर्गिक: नैसर्गिक शब्द का मतलब होता हैं प्राकृतिक, स्वभाविक या सामान्यतः।
जैसे आप कह सकते हैं कि फूलों से खुशबू आना एक नैसर्गिक क्रिया हैं



अप्रतिदेय: अप्रतिदेय को हम बहुत कम प्रयोग करते हैं इसका मतलब होता हैं।
जिसे वापस ना लिया जा सके। या जो सदा के लिए ले दिया गया हो।
जैसे वरदान एक तरह से अप्रतिदेय हैं।



अक्षुण्ण - अक्षुण्ण का प्रयोग हिंदी में बहुत कम होता हैं मगर हमें इसका मतलब जरूर पता होना चाहिए। अक्षुण्ण का मतलब हैं। अटूट, अखंड, जिसको तोडा ना जा सके या जो सदा के लिए बना रहे।




अन्यमनस्क: जब किसी व्यक्ति का काम करते समय अपने काम को छोडकर कही और मन लगा हो तो ऐसी स्थिति मे उस व्यक्ति को अन्यमनस्क कहते है। इसका मतलब होता है जिसका मन कही और लगा हो



दोस्तों आपको ये हिंदी के कुछ कठिन शब्दों को जानकर कैसा लगा। यदि आपको इन शब्दों के बारे मे जानकर अच्छा लगा है तो आप हमें कमेट्स करके जरूर बताते साथ ही आप हमारे Facebook Page को Follow करें।
धन्यवाद!!